सत्यखबर,चंडीगढ़
बता दे की हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 39 मामलों की पुष्टि हैं. 15 हजार 742 लोगों को मेडिकल सर्विलांस पर रखा गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. वीरवार को गुरुग्राम में 4, अंबाला में 2, पलवल में 3, रोहतक में 1 नया मामला सामने आया है.
बता दे की इन कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आ चुके 353 लोग भी स्वास्थ्य के लिए बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त स्वास्थ्य विभाग ने 15742 लोगों को मेडिकल सर्विलांस पर रखा है, जबकि 227 अस्पतालों में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं.
Recycling aluminium circular economy Aluminum waste reduction Metal scrap bundling