सत्यखबर, चडीगढ़
कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 162 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी तक 18 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
बता दे की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के पीछे तबलीगी जमात के कई लोगों का संक्रमित होना है. उन्होंने इससे पहले कहा था कि जमात के 106 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आठ अप्रैल को हरियाणा में संक्रमण के 24 मामले सामने आए थे और उससे एक दिन पहले 33 नए मामले दर्ज किए गए थे.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=fF0nO5eTgjA
Aluminium recycling technologies Scrap aluminum yard Scrap metal volume estimation
Hello! Your website’s commitment to promoting battery recycling is evident, and I’m impressed by the valuable resources available Sustainable energy Farewell, and may your life be a symphony of joy