सत्यखबर,चंडीगढ़
हरियाणा में कोराना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दे की सोमवार को COVID-19 के तीन और पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं फरीदाबाद में एक व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अलावा हिसार और सिरसा में दो महिलाओं को COVID-19 से संक्रमित पाया गय है. वहीं गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक और मरीज ठीक होकर घर लौट गया. हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 24 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से सात मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी 17 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
गुरुग्राम में छह, फरीदाबाद में एक मरीज हो चुका है स्वस्थ
आपको बता दे की प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमित 24 मरीजों में गुरुग्राम में दस, फरीदाबाद और पानीपत में चार-चार तथा अंबाला,पंचकूला, पलवल और सोनीपत में एक-एक शामिल हैं राहत की बात यह कि गुरुग्राम में छह और फरीदाबाद में एक मरीज स्वस्थ होकर अब घरों को लौट चुके हैं.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=YuG0_WleCEQ
Scrap aluminium market competition Aluminium recycling carbon footprint Scrap metal transportation logistics