सत्यखबर, चंडीगढ़
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 153 पर पहुंच गया है. इनमें से जहां दो लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं 18 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह जिले से सामने आए हैं. नूंह में अब तक कोरोना के 38 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पलवल और फरीदाबाद में 28-28 और गुरुग्राम में 32 मामले सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में संक्रमण के 129 मामले थे, लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा 153 पर पहुंच गया है.
बता दे की हरियाणा में अभी तक 18 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=O0y3SKPu7ls
Scrap Copper buyer Copper recovery services Demolition metal recycling
Copper cable specifications, Metal reclamation site, Copper scrap segmentation
Scrap aluminium exports Industrial aluminium recycling services Metal scrap reclaiming yard