सत्यखबर, चंडीगढ़, ब्युरो रिपोर्ट
हरियाणा में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है.. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 12 हो गई है. अभी 114 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल के नतीजे आना बाकी है. अब तक सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में आठ हो चुके हैं. रविवार को गुरुग्राम में दो और सोनीपत में एक पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि पानीपत, पंचकूला और फरीदाबाद में एक-एक केस पहले आ चुके हैं.
आपको बता दे की राज्य में अभी भी 7117 लोग सर्विलांस पर है. कुल 7733 लोगों में अब तक 616 का ही सर्विलांस का समय पूरा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे में 24 लोगों के सैंपल और लिए गए हैं. अब तक कुल 256 सैंपलों में 132 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी भी 114 की रिपोर्ट का इंतजार है. प्रदेश में रविवार को दिनभर प्रदेश की जनता का कर्फ्यू रहा. इस दौरान इक्का-दुक्का व्यक्ति ही सड़क पर नजर आए
Aluminium scrap anodizing Scrap aluminium market development
Metal scrap assessment Ferrous metal cleaning Recycling iron scraps
Ferrous metal recovery and recycling, Iron scrap recovery solutions, Scrap metal reclamation and recovery