सत्यखबर उकलाना (अमित किनाला) – खबर की बात करते है हिसार जिले के गांव बासड़ा के लोगो ने आज एकजुट होकर निर्णय लिया कि वे गांव को गोद लेने के लिए राजस्थान सरकार को पत्र लिखेंगे और गांव के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि जिले के आखरी छोर और राजस्थान बॉडर पर पड़ने उनके गांव में नहरी पानी नही पहुँच रहा है जिससे किसान बर्बाद होने के कगार पर है। किसानों ने बताया कि पिछली दो बार से तो उनकी टेल तक पानी नही पहुँच रहा है । किसानों ने निर्णय लिया कि अगर उनकी टेल तक पानी पहुँचेगा तो राजस्थान सरकार से उनके गांव को लेने की गुहार लगाएगे।
किसान धर्म सिंह ,भगत सिंह ने बताया कि वे विभाग के आला अधिकारियों से इस बारे गुहार लगा चुके है मगर उनकी टेल तक कभी कभार ही नहरी पानी पहुचता है। आज ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि वे इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखेंगे और किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलेगा और उनके गांव को गोद लेने की गुहार लगाएगा।
Copper scrap melting procedures Copper scrap sustainability initiatives Precious metal extraction
Reliable Copper cable scrap reception, Metal recycling and reclamation facility, Copper tooling scrap purchase
Scrap metal reprocessing facility Ferrous material sustainable practices Iron recovery depot
Ferrous baling, Iron reclaiming services, Metal salvage
Scrap aluminium lifecycle Aluminium building components scrap recycling Metal processing machinery