सत्यखबर, चंडीगढ़
नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से हरियाणा लौटे लोगों ने कोरोना वायरस के खतरे को और बढ़ा दिया है. इनमें विदेशी भी शामिल है, अलग-अलग जिलों की मस्जिदों व घरोंमें मौजूद थे. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है जिनकी पहचान कर ली गई है. इनमें विदेश से 107 लोग हरियाणा आए हुए थे. इनके पासपोर्ट जब्त करके, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इनमें से 725 को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. ये सभी अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में ठहरे थे.
कुल 1102 लोगों के सैंपल लिए गए हैं
बता दे की हरियाणा में 15,742 लोगों को निगरानी में रखा गया है. कुल 1102 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 885 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. वर्तमान में राज्य में केवल 22 पॉजिटिव मामले हैं जोकि पहले 35 पॉजिटिव मामले थे और इनमें से 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Scrap aluminium business operations Aluminium scrap wire processing Metal shearing services
lasuna online buy – purchase diarex pill himcolin online