सत्य खबर (देवेंद्र कुमार) :- नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से हरियाणा लौटे लोगों ने कोरोना वायरस के खतरे को और बढ़ा दिया है…इनमें विदेशी भी शामिल है, जो अलग-अलग जिलों की मस्जिदों औऱ घरों में मौजूद थे…सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है जिनकी पहचान कर ली गई है…इनमें विदेश से 107 लोग हरियाणा आए हुए थे…इनके पासपोर्ट जब्त करके, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है…इनमें से 725 को क्वारेंटाइन कर दिया गया है…ये सभी अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में ठहरे थे
बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज के पास रिपोर्ट थी कि बृहस्पतिवार तक राज्य में 927 तब्लीगी जमाती पहुंचे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में 1277 तब्लीगी जमातियों के हरियाणा पहुंचने की जानकारी दी…साथ ही बताया कि इनमें 107 विदेशी हैं, जिनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटाइन किया गया है.
हरियाणा सरकार ने इन सभी तब्लीगी जमातियों की पहचान कर ली और दो दिन के भीतर ही उन्हें धर लिया…सभी जमाती मस्जिदों में ही मिले…राज्य सरकार ने उन सभी को वहीं पर क्वारंटाइन कर दिया, जहां वो पाए गए हैं…आने वाले एक-दो दिन में यह संख्या और भी बढ़ सकती है…अभी तक पांच जमाती तीन पलवल और दो अंबाला में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
फाइनल वीओ- फिलहाल हरियाणा में 15,742 लोगों को निगरानी में रखा गया है…कुल 1102 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 885 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. वर्तमान में राज्य में केवल 22 पॉजिटिव मामले हैं जोकि पहले 35 पॉजिटिव मामले थे और इनमें से 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
Aluminium scrap cleaning Aluminium recycling investments Scrap metal reprocessing solutions
Scrap metal value optimization Ferrous material value addition Iron reclamation center
Ferrous material recycling network, Iron scrap handling, Metal waste recycling company