सत्यखबर,अबाला
कोरोना वायरस लगातार अपनी रफ्तार तेज कर रहा है….औऱ कोरोना का हॉट स्पॉट बनी तबलीगी जमात का खतरा अब हरियाणा पर भी मंडरा रहा है. दिल्ली निजामुद्दीन में में मिले हजारों लोगों के बाद अलर्ट हुए हरियाणा से अब चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है.
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कही ये बात
आपको बता दे की दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग देश के लिए बड़ा संकट बन सकते है. ऐसे में हरियाणा में भी इन लोगों के हरियाणा तक पहुंचने अब प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली की तबलीगी जमात से हरियाणा में जो लोग पहुंचे हैं उनका आंकड़ा हैरान कर देने वाला है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के 7 जिलो में 524 लोगों की शिनाख्त हुई है जो जमात से संबंधित है निजामुदीन से होकर आए हैं और इनमें से 89 विदेशी हैं.
Aluminum recycling regulations Global aluminium scrap market Scrap metal reclamation yard collection