सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इशारे पर प्रदेश के कुछ युवाओं को बिना नोटिस दिये अपराधी की तरह गिरफ्तार करना लोकतंत्र के साथ भद्दा है। यह बात जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष गांव फुलियां खुर्द निवासी संजीव जाखड़ को गुरूग्राम साइबर सैल द्वारा देर रात अपराधियों की तरह हिरासत में लेना कानून के साथ भद्दा मजाक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेजेपी व दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा आहत है और उनको विधानसभा चुनावों में हार का पूरा डर सता रहा है। इसलिए ऐसी छोटी मानसिकता पर उतर आई है। बिट्टू नैन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के साथ की जा रही कार्रवाई प्रजातंत्र का सरेआम उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गए युवाओंं को भी ये नहीं पता कि उनका अपराध क्या है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हिरासत में लिये गए बेकसूर युवाओंं को तुरंत छोड़ा जाए, नहीं तो जेजेपी व इनसो प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाएगी।
Aluminum scrap transportation Scrap aluminium material repackaging Metal scrap storage
how to buy lasuna – buy generic himcolin himcolin price