सत्यखबर,अंबाला
हरियाणा में कोरोना के संक्रमण से पहली मौत हुई है. चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती अंबाला के 67 वर्षीय बुजुर्ग की COVID-19 के संक्रमण के चलते मौत हो गई. मृतक की पहचान अंबाला छावनी की टिम्बर मार्केट में रहने वाले 67 साल के हरजीत सिंह कोहली के रूप में हुई है. हरजीत सिंह कोहली ने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. आपको बता दे की इससे पहले हरजीत सिंह ने अंबाला शहर के एक निजी अस्पताल में जांच करवाई थी.
करोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद छावनी के नागरिक अस्पताल से इलाज के लिए वो पीजीआई पहुंचे थे. सीएमओ अंबाला ने इस बात की पुष्टि की है.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=nVvnbvelpNI
Scrap aluminium transformation Aluminium scrap sustainable practices Metal recycling recovery
Metal salvage and reclamation Ferrous material customer relations Iron scrap utilization and recycling
Ferrous material risk management, Iron recycling and recovery services, Scrap metal utilization