सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोकसभा के चुनाव में 10 में से 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी अब हरियाणा विधानसभा के चुनावों पर अच्छी तरह फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज रोहतक में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दौरान 2019 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सीएम ने 10 सितंबर के आसपास चुनाव आचार संहिता और 15 अक्टूबर के आसपास पोलिंग होने की घोषणा की है।इस दौरान खट्टर ने पिछले 2014 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव इस बार भी पिछली बार की तारीखों पर हो सकते हैं।
लोकसभा चुनाव में जनता ने मोदी को सत्ता में लाने का मन बनाया हुआ था। इसमें कहीं न कहीं प्रदेश सरकार की कार्य पद्धति का भी अहम योगदान था। इस मौके सीएम मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
Metal recycling and salvage Ferrous material occupational safety Iron repurposing services
Ferrous metal reclamation and recovery, Iron scrap repackaging, Metal reclaiming and utilization center
Aluminum scrap sorting Aluminium sustainability initiatives Metal reclaiming and recycling solutions
Scrap metal shipment Ferrous scrap handling solutions Iron scrap utilization and recycling
Ferrous material recycling handling, Iron metal recovery, Salvage metal