हरियाणा मे भी होगा परिवर्तन ,बनेगी कांग्रेस की सरकार:यशपाल राणा सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )पांच राज्यों मे हुए चुनावों मे राजस्थान व छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस पार्टी की जीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर खुशी मनाई । राणा ने कहा कि असंध मे 1 दिसंबर आयोजित हुई रणदीप सुरजेवाला की परिवर्तन रैली के बाद अन्य राज्यों मे भी परिवर्तन होना शुरू हो गया है । कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा मे भी परिवर्तन होगा और जनता भाजपा का सुफडा साफ करने काम करेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण जनता मे भाजपा के खिलाफ रोष है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है जिस कारण हर वर्ष कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहा है । राणा ने दावे के साथ कहा कि प्रदेश मे आगामी विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी । राणा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पंहुचाने का काम करे । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामपाल गोयल, परमजीत वाल्मीकि ,जगदीप राणा ,विक्की राणा ,रामबीर राणा ,रिंकल राणा ,चंचल राणा ,सतीश राणा ,टिंकू राणा ,महेश शर्मा ,कृष्ण राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Post Views: 62
Metal recoveryservices Ferrous metal recycling logistics Iron waste reclamation and recovery
Ferrous material storage, Iron scrap processing equipment, Scrap metal collection services
Aluminium scrap energy efficiency Aluminium anodizing scrap recycling Scrap metal recycling facility