www.bseh.org.in व www.srsbhiwani.ac.in
सत्य खबर भिवानी (ब्यूरो रिपोर्ट ) –
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के प्रांगण में स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल, शिक्षा बोर्ड कैम्पस, भिवानी में रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर की जाने वाली भर्ती हेतु 28 अक्तूबर, 2018 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम शिक्षा बोर्ड व विद्यालय की वैबसाईट क्रमश: www.bseh.org.in व www.srsbhiwani.ac.in पर उपलब्ध है।
यह जानकारी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि संक्षिप्त सूची में रखे गए उम्मीदवारों के मूल प्रमाण-पत्रों/प्रलेखों की जांच उपरांत योग्य उम्मीदवारों की कक्षा प्रस्तुतिकरण एवं साक्षात्कार सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल, शिक्षा बोर्ड कैम्पस, भिवानी में 30 नवम्बर, 2018 को प्रात: 11:00 बजे से आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उम्मीदवार निर्धारित तिथि व स्थान पर प्रात: 9:00 बजे उपस्थित होकर मूल प्रमाण-पत्रों/प्रलेखों की जांच करवाते हुए कक्षा प्रस्तुतिकरण एवं साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार का यात्रा भत्ता इत्यादि देय नहीं होगा। इस उपरांत किसी भी उम्मीदवार को साक्षात्कार का कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा जिसके लिए सम्बन्धित उम्मीदवार स्वयं जिम्मेवार होगा।
Aluminum scrap sorting methods Aluminium recycling infrastructures Metal waste reclamation yard