सत्यखबर,बल्लभगढ़,पुजा शर्मा
बल्लभगढ़ के मेन बाजार बस अड्डा के दुकानदारों ने हरियाणा व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा हाथ जोड़कर आग्रह किया गया है की कोई भी दुकानदार 22 मार्च को दुकान ने खोले उन्होंने कहा कि देश में फैल रहे कोरोना महामारी के चलते यह निर्णय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है और हमें उनका समर्थन करना है बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि दुकानदारों में काफी जागरूकता है और लगभग दुकानदार पहले से ही जागरूक है इसीलिए कल उनकी पूरी मार्किट बंद रहेगी और देश के प्रधानमंत्री के आग्रह का समर्थन करेंगे।।
Aluminum recycling plant Scrap aluminium recycled products Scrap metal grading