सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
हरियाणा सरकार द्वारा 19 IAS और एक HCS अधिकारी का तबादला किया गया है।
IAS अनुराग अग्रवाल को मंडलायुक्त हिसार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
अशोक सांगवान गुरुग्राम के मंडलायुक्त होंगे।
विनय सिंह को हिसार मंडलायुक्त के पद से हटाकर नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अतुल कुमार डीसी फरीदाबाद लगाए गए हैं वह नियुक्ति के इंतजार में थे।
अंशज सिंह अब भिवानी के बजाए सोनीपत के डीसी होंगे।
यश गर्ग को डीसी रोहतक के पद से हटाकर निदेशक उद्योग व वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन का सलाहकार बनाया गया है।
अशोक कुमार शर्मा डीसी रेवाड़ी से हटाकर स्टेट परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद में नियुक्त किया गया है।
मनी राम शर्मा को डीसी पलवल के पद से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है।
सुजान सिंह को डीसी भिवानी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
अशोक गर्ग को डीसी फरीदाबाद से बदलकर डीसी सिरसा में नियुक्त किया गया है।
रामस्वरूप वर्मा को नगर निगम आयुक्त रोहतक की जगह डीसी रोहतक की जिम्मेदारी गई है।
महेश्वर शर्मा को निदेशक मौलिक शिक्षा।
गरिमा मित्तल को डीसी महेंद्रगढ़ की जगह परियोजना निदेशक एससी विकास निगम में लगाया गया है।
प्रभजोत सिंह सिरसा डीसी की जगह अब निदेशक आईटीआई व रोजगार होंगे।
यशपाल को डीसी पलवल, यशेंद्र सिंह को डीसी रेवाड़ी के साथ अतिरिक्त सचिव सीएम सचिवालय की जिम्मेदारी दी गई है।
शालीन को डीसी सोनीपत से हटाकर निगम आयुक्त रोहतक की जिम्मेदारी दी गई है।
वीरेंद्र कुमार दहिया को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
जगदीश शर्मा को डीसी महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एचसीएस जयकिशन अभीर को निगम आयुक्त हिसार का कार्यभार मिला है।
Aluminium recycling benefits Aluminum scrap treatment Metal waste collection
Metal residue reclamation Ferrous material loyalty Scrap iron collection
Ferrous material waste reduction, Iron and steel recycling and reclamation yard, Metal reclaiming and reclaiming solutions