सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन काठमंडी स्थित बनाए गए मतदान केन्द्र में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व पूर्व विधायक भारत भूषण के बीच हुई नौक झौक के मामले ने नया मोड आ गया है। मामले को लेकर बार एसोसिएशन प्रधान लोकेन्द्र फौगाट द्वारा अदालत में दी गई 156(3) सीआरपीसी के तहत अर्जी के बाद अदालत ने मंत्री व भाजपा नेता रमेश लौहार के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए है।
अदालत ने साफ कहा है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद संबंधित थाना प्रभारी मामले की जांच करे। सहकारिता मंत्री का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे कानून का पालन करने वाले व्यक्ति है, जबकि याचिका कत्र्ता का आरोप है कि सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन मंत्री को बचाने में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि 420, 120बी सहित 11 धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए अदालत में अर्जी दी थी। शिवाजी कालोनी पुलिस का कहना है कि अदालत के आदेशों की कापी उन्हें नहीं मिली है और अदालत के आदेशों के तहत आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी।
दरअसल 12 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान काठमंडी स्थित विद्या भारती स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र के अंदर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भाजपा नेता रमेश लौहार के साथ बूथ के अंदर थे। इसी दौरान पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा, बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेन्द्र फौगाट के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने सहकारिता मंत्री पर बूथ कैपचरिंग के आरोप लगाए, जिसको लेकर सहकारिता मंत्री व पूर्व विधायक के बीच नौक झौक हो गई थी। इस मामले को लेकर शिवाजी कालोनी पुलिस ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व पूर्व विधायक बीबी बतरा के खिलाफ केस दर्ज किया था।
साथ ही बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेन्द्र ने जेएमआईसी विवेक सिंह की अदालत में सहकारिता मंत्री व रमेश लौहार के खिलाफ केस दर्ज के लिए याचिका दायर की थी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शिवाजी कालोनी पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए है। इस संबंध में अदालत द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को जांच करने को भी कहा है। बार एसोसिएशन प्रधान लोकेन्द्र का कहना है कि इस मामले में मंत्री को बचाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसको लेकर अदालत में अर्जी दी थी।
Scrap metal industry standards Ferrous material sustainable operations Iron scrap processing center
Ferrous material stockpile, Iron scrap brokerage, Scrap metal yard operations
Scrap aluminum remelters Aluminium processing plant Metal recovery plant