सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डबवाली से विधायिका व जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नैना चौटाला की रविवार, 6 जनवरी को गांव कन्हड़ी में हरी चुनरी चौपाल को लेकर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गांव कालवन, जुलहेड़ा, सुलहेड़ा, राजगढ़ ढोबी, खरड़वाल, नैहरा, कलौदा खुर्द, कलौदा कलां, भिखेवाला, फरैण खुर्द, फरैण कलां, अमरगढ़, कान्हाखेडा, हरनाम खेड़ा, कर्मगढ़ आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जननायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने कहा कि विधायिका नैना चौटाला राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए हरी चुनरी चौपाल का आयोजन कर रही हैं, ताकि वे अपने अधिकारों को हासिल करने में कामयाब हो सके। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर महिलाओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने महिलाओंं से इस चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। अभियान में मियां सिंह सिहाग, डॉ प्रीतम मेहरा, शीशपाल गुलाढी, बलवान दनौदा, संजय कालवन, नफे सिंह खरल, विनोद डूमरखा, डॉ बलराज आदि ने भाग लिया।
Aluminium scrap segregation Mixed aluminium scrap Metal waste reprocessing yard