सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं आर्य समाज सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में वेद प्रचार यात्रा राजकीय उच्च विद्यालय साहनपुर पहुंची। यात्रा का स्कूल प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व स्टाफ ने जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर हरिद्वार से आई प्रसिद्ध भजनोपदेशिका निकिता आर्या व आर्य समाज सफीदों के धर्माचार्य कमलेश शास्त्री विशेष रूप से मौजूद थे। बच्चों को संबोधित करते हुए भजनोपदेशिका निकिता आर्या ने कहा कि हर घर में मातृभाषा, मातृ संस्कृति और मातृभूमि तीनों देवियों की पूजा होनी चाहिए। आज के दौर में हम तीनों देवियों को भुलाते चले जा रहे हैं और अंग्रेजी शिक्षा हमें संस्कारवान, चरित्रवान और बुद्धिमान बनाने में असमर्थ हो रही है।
एक समय था जब हमारे देश में चरित्रवान व संस्कारवान बनाने की आदर्श वैदिक शिक्षा का प्रचार प्रसार था। उस शिक्षा में कहीं ना कहीं बड़ों, माता-पिता व गुरूजनों का मान-सम्मान छिपा हुआ था। आज हम अपने बच्चों को संस्कारवान बनने की बजाए धनवान बनने की शिक्षा देते चले जा रहे है और यहीं से हमारा हमारे बच्चों का दुर्भाग्य शुरू हो रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद आर्य समाज सफीदों के धर्माचार्य कमलेश शास्त्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा को आर्य समाज का साहित्य भेंट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में आर्य समाज सफीदों का यह बेहतरीन प्रयास है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चे अपनी संस्कृति से जुडेंगे। उन्होंने आर्य समाज सफीदों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर चलाते रहें।
Aluminum scrap storage and handling precautions Aluminium scrap powder production Metal reclamation and reuse