सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर के निर्देशानुसार हल्के में चल रहे अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी को गांवों में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जिसका फायदा पार्टी को आने वाले आम चुनावों में देखने को मिलेगा। यह बात कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने हल्के के गांव ढ़ाकल एवं खरल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के झूठे वायदों व इनैलो में चल रहे विवाद के कारण अनेक लोगों ने भाजपा व इनैलो छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई और कांग्रेस के झंडे तले पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। प्रभा माथुर भिखेवाला को अपार जनसमर्थन मिला। प्रभा माथुर ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी जो आस्था एवं विश्वास व्यक्त किया है। उसे बेकार नहीं जाने दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हल्के के लोगों ने उन्हें चुना, तो वो नरवाना के विकास के नए रास्ते पर लेकर जायेंगे। इस अवसर पर रोहताश, प्रेमी, सेवा सिंह, धूपसिंह धतरवाल, रोहताश धतरवाल, बलवन्त बडऩपुर, सुनील नैन, जगरूप प्रधान, सोनू भाणा, अंग्रेज हथो, राजेश उझाना, सतनारायण पांचाल, रणधीर हथो, मनदीप कुण्डु, जसवन्त सच्चा खेड़ा आदि उपस्थित थे।
Scrap metal recovery and reclamation yard Ferrous metal collections Iron scrap shearing
Ferrous baling, Recycling iron scraps, Environmental metal stewardship
Copper scrap market demand Copper scrap market demand Metal scrap recovery depot
Copper cable types, Metal waste management services, Copper scrap packaging
Greetings! Your website is impressive. Help us spread the word about ethical battery disposal and recycling Battery scrap collection Catch ya on the flip side