सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव पाजू कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय एनएसएस कैम्प का हवन करके शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि लेक्चरर सुमेर मलिक ने शिरकत की। इस मौके पर प्रवक्ता डीडी शर्मा व विरजानंद आर्य विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में लेक्चरर सुमेर मलिक ने कहा कि एनएसएस का मतलब है कि स्वयंसेवक यानी स्वेच्छा से काम करने वाला। स्वयंसेवक जो भी कार्य करता है वह उसके बदले किसी चीज की अपेक्षा नही करता।
एनएसएस कैंपों का मतलब समाज से रूबरू होना और अपने आप में परिपक्व होना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना का होना बहुत जरूरी है जोकि विद्यार्थी को एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है। इस मौके पर स्वयंसेवकों को शिविर के उद्देश्यों को पूर्ण करने की शपथ दिलाई गई। स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए स्कूल प्रांगण, पेड़-पौधों व कमरों की सफाई की। इस मौके पर मुख्य रूप से नरेश कुमार, पवन कंचन,कालू राम व पवन मौजूद थे।
Aluminium scrap salvage Aluminium recycling expertise Metal rejuvenation