सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि ,शांति व सामाजिक समरसता के लिए महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन द्वारा सोमवार को नववर्ष के अवसर पर अर्बन एस्टेट स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। ब्रह्मचर्य अग्निदेव व यज्ञाचार्य धर्मबीर आर्य ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया। जिसमें विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हवन में आहुतियां दी। यज्ञ की पवित्र अग्नि में सभी ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही अपने विकारों को होम कर उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला व अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार भोला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्णाहुति दी।
कार्यक्रम के आयोजक व संस्था के अध्यक्ष राजकुमार भोला ने बताया कि हवन यज्ञ में सैंकड़ों छात्र छात्राओं के साथ साथ जिले के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिनमे प्रमुख रूप से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ,डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईश्वर सांगवान, बैरागी सभा हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह खटकड़ ,बैरागी सभा के पूर्व सचिव सुरेश तलोड़ा, सज्जन सैनी, संस्था के प्रधान महासचिव डॉ कंवर सैन गोयल, कानूनी सलाहकार दर्शन सिंह ढांडा, शाइनिंग स्टार फाउंडेशन के एमडी मनजीत भोसला ,पूजा, किरण, पूजा जांगड़ा, अंशुल शर्मा, मोहित ,संतरो ,संजय वर्मा, मुकेश शर्मा, राहुल गनगोरिया, सत्यनारायण बैरागी झाँझ,अजय आर्य, मनजीत, अशोक खर्ब, संजय तिरँगाधारी राजिंद्र झाँझ आदि शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं अनजाने में किए पाप भी मिट जाते है। मनुष्य के विचार भी सकारात्मक होते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में हम अपने सांस्कृतिक विरासत को भूल कर पश्चिमी संस्कृति के अन्धानुकरण में लगे हुए है, आज नववर्ष के आगाज पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलेंगे और समस्त अंधविशवासों तथा बुराइयों को त्याग कर समाज तथा देश के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।
हवन यज्ञ के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला ने उपस्थित पुरुषों व महिलाओं को हवन यज्ञ में आहुति डलवाकर कन्या भूर्ण हत्या न करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान व बेटा बेटी एक समान की शपथ दिलाई। विश्व शांति व जन कल्याण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ में आहुतियां देने से तन व मन दोनों शुद्ध होते हैं। इसके साथ ही शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने कहा कि ज्योतिष की पद्धति युगों से चली आ रही है। जिसका प्रभाव आज भी समाज व संसार पर है। जिले की सुख शांति व भाईचारे के लिए हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला निवासियों के लिए मंगल कामना की गई।
Scrap metal sustainability practices Ferrous material recycling client satisfaction Iron reclaimer
Ferrous salvage yard, Iron scrap trade, Scrap metal reclamation and reutilization solutions
Aluminum scrap recycling process Aluminium recycling resource optimization Scrap metal