हांसी
अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा
ढाबा संचालको ने जताया विरोध
हरियाणा के हांसी में जिला टाउन प्लानर की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ जींद रोड बाईपास के समीप हाईवे पर बने अवैध ढाबों पर पीला पंजा चलाया…जिला टाउन प्लानर जेपी खासा ने बताया कि ढाबा संचालको ने विभाग से कोई परमिशन नहीं ले रखी थी…और नियम के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर की दूरी होनी चाहिए….इन अवैध निर्माण को लेकर ढाबा संचालको को कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं….
जेपी खासा, जिला टाउन प्लानर
वीओ- नोटिस जारी करने के बावजूद अवैध निर्माण ना हटाने पर आज जिला टाउन प्लानर की टीम ने ये कार्रवाई की….वहीं कई ढाबा संचालको ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया…लेकिन फिर भी टीम ने हरि शुद्ध वैष्णो भोजनालय, शिव अमन होटल समेत कई अन्य ढाबों को ध्वस्त कर दिया….जिला टाउन प्लानर जेपी के मुताबिक बाईपास पर 15 से 20 ढाबे हैं जिन्होंने विभाग से कोई परमिशन नहीं ली है जिनको लेकर ये अभियान लगातार चलता रहेगा.. हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट
Aluminium recycling resource optimization Aluminium oxidation scrap recycling Metal scrap recovery and processing
Scrap metal repur Ferrous material outreach programs Iron recovery industry
Ferrous recycling services, Scrap iron disposal, Metal recycling plant