सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की हांसी ब्रांच नहर में एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है और लाश का गला परने से बंधा हुआ बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसी को नगर की हांसी ब्रांच नहर के घोडापूली पूल के पास पानी में लाश दिखाई दी। लाश दिखने में काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए और किसी ने इसकी सूचना सफीदों पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर सफीदों के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। शव की पहचान कृष्ण (58) निवासी रामा कालोनी सफीदों के रूप में हुई है। जिस वक्त यह लाश बरामद हुई उस समय गले में परना बंधा हुआ था। परना बंधा मिलने यह मामला संदिग्ध हो गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
Copper recycling Copper extrusion recycling Metal waste disposal regulations
Scrap Copper cables, Metal reprocessing depot, Copper scrap quality assurance