तरावड़ी, (रोहित लामसर)
नरसिंह दास पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल निशा गुप्ता ने स्कूल के विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के महत्व से अवगत कराया। स्कूल की प्रिंसिपल निशा गुप्ता ने सबसे पहले स्कूल स्टॅाफ व विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। निशा गुप्ता ने कहा कि हिन्दी भारत की राजभाषा है, जिसे आधिकारिक रूप से आजादी के दो साल बाद मान्यता मिली थी। उन्होंने कहा कि भाषा वह माध्यम है, जिससे कोई भी समाज अपना ज्ञान, संस्कृति और संस्कार भावी पीढिय़ों तक पहुंचाता है। हिन्दी दिवस पर निबंध, कविता पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ममता चावला ने कहा कि हिन्दी भाषा देश की सांस्कृतिक धरोहर के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान की भी अभिव्यक्ति होती है। उन्होंने हिंदी दिवस पर हम हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस मौके पर ममता चावला, सुनीता गाबा, उषा गाबा, नेहा, राजीव गोयल, भवनीष वधवा, रजनी अरोड़ा, ईषा छाबड़ा समेत स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।