Hisar
हिसार : अपने साथी की ईट व डंडे मारकर कर दी थी हत्या, जानिए क्या था मामला

सत्यखबर
हिसार के गांव पेटवाड़ में बिहार के ही दो लोगों ने अपने साथी की ईट व डंडे मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई ईंट, मोबाइल फोन व कपड़े बरामद करके दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
पुलिस रिमांड के दौरान जग नारायण उर्फ बोकु मुखिया उर्फ नरेंद्र मुखिया निवासी बिहार के गांव बनर झूला जिला मधुबनी व संजय मुखिया निवासी घोघड़िया पंचायत जिला सुपौल बिहार ने बताया कि 5 महीने पहले बिहार में ही गांव में हमारा रोधी के साथ झगड़ा हो गया था और उसी समय यह योजना तैयार कर ली गई थी।
कि जब वह काम के लिए हरियाणा में जाएंगे तो उसी समय उसको ठिकाने लगा दिया जाएगा जैसे ही काम के सिलसिले में हरियाणा आकर गांव पेटवाड़ के खेतो में रहने लगे तो 9 जनवरी कुंज योजना के तहत एक शराब की बोतल खरीद कर लाए और उसके बाद रोधी मुखिया के पास खेत में चले गए। तीनों ने एक साथ शराब पी रोधी मुखिया को ज्यादा शराब पिलाकर नशे में कर दिया और उसके बाद ईंट व डंडो से उसको मार डाला उसके बाद शव को डंडो से कुरेद कर ऐसा कर दिया कि मानो उसके शरीर को किसी जानवर ने खाया हो।
Pingback: आंदोलन में आए जींद के किसान ने लगाई फांसी – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi | Satya khabar india News
Pingback: तोशाम में जुई-सिवानी चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों व मजदूरों ने लगाया जाम – Saty
Pingback: किसान संगठन : किसानों का इम्तिहान ले रही है सरकार – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi | Satya khabar ind