सत्यखबर, हिसार, ब्युरो रिपोर्ट
जिले में दर्दनाक हादसा में मां-बाप समेत 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसा चिकनवास गांव में हुआ जहां एक निर्माणाधीन एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से वहां काम कर रहे पति पत्नी की मौत हो गई तो पास ही खेल रहा पांच साल का मासूम मलबे में दब गया, जिसे बचाने के प्रयास तो किए गए मगर जेसीबी की मदद से तीन घंटे बद जब मलबा निकाला गया तो बच्चे का शव मिला.
बता दे की राहत कार्य में जुटे लोगों ने जब बच्चे का शव देखा तो सन्न रह गए. शोरगुल माहौल में एक दम से सन्नाटा छा गया. वहीं एक अन्य महिला को भी चोटें आई हैं जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो साथ ही डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.दीवार किस तरह से गिरी और निर्माण में किस तरह की खामियां रखी गई है या फिर हादसा किसी और कारण से हुआ इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=t4MtUYVjNUM&t=3s
Aluminium skimmings recycling Aluminium scrap forward integration Scrap metal value evaluation