सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट ) – जेजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव डा. केसी बांगड़ ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार प्रदेश के लोगों की आधारभूत समस्याओं को लेकर आंखें मूंदे हुए है। पिछले पौने पांच वर्षों में भाजपा सरकार किसानों के उत्थान करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, दुकानदारों व मजदूर वर्ग की तरक्की और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी रही। मनोहर लाल खट्टर सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बिल्कुल कैजुअल रही है और अपराधियों के हौसले आसमान पर पहुंच गए। प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात इस कदर बिगड़ गए कि आम लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और अपराधियों को फिरौति देकर लोग अपनी जान बचा रहे हैं। प्रधान महासचिव ने आरोप लगाया कि सरकार स्वयं अपराधियों को संरक्षण प्रदान करके लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है।
वहीं इस दौरान कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदौला ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर अनदेखा कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करे, संशोधित मकान भत्ता दे और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों पर जुल्म ढाह रही है और सरकार का कर्मचारियों को परेशान करने वाला रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेजेपी नेताओं द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये और काम नहीं करने की नीयत के कारण प्रदेश का आम जन मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर है। आज लाखों पढ़े-लिखे युवा हाथों में डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अलग-अलग विभाग के कर्मचारी रोजाना धरना-प्रदर्शन करके अपना हक सरकार से मांगते है लेकिन उसके बावजूद सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
प्रदेश में कर्मचारी एचआरए के लिए पिछले दो सालों से संघर्षरत हैं, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को पदोन्नति का इंतजार है, एनएचएम आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व अन्य कच्चे कर्मचारियों अपनी विभन्न मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं और रोडवेज विभाग के कर्मचारी भी रोजाना सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से परेशान होकर हड़ताल कर रहे है। इनके अलावा भाजपा सराकर ने प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने का वायदा अपने घोषणा पत्र में किया था परन्तु सरकार ने अब तक इस वायदे को नहीं निभाया जो कि सरासर कर्मचारियों के साथ अन्याय है जिसे पूरा किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध अपराध लगातार बढ़ रहे है तथा महिलाएं अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हर रोज छोटी-छोटी बच्चियों और महिलाओं के साथ अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले अखबारों की सुर्खियां बनते है। वहीं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढऩे के कारण उन्हें हर रोज प्रताडऩा सहनी पड़ रही है। इसके अलावा प्रदेश में बिजली व पानी समस्या के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। आज स्थानीय लोग बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। हर रोज घंटों तक बिजली का कट लगता है और जनता खरीद कर पानी पीने को मजबूर है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार जननायक जनता पार्टी की ‘रोजगार मेरा अधिकार’ मुहिम के तर्ज पर निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत सिर्फ प्रदेश के युवाओं को आरक्षण देकर हरियाणवी युवाओं के हाथों में नौकरी दें ताकि बेरोजगारी पर लगाम लगाया जा सके। वहीं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और बढ़ा हुआ मकान भत्ता सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है और प्रदेश सरकार बिना किसी शर्त व देरी के न केवल सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करे बल्कि, कर्मचारियों के मकान भत्ते को सातवें वेतन आयोग की लागू होने की तिथि से जारी करे, विभिन्न विभागों में कार्यकरत कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के साथ-साथ शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में पदोन्नति का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नत करे।
इस प्रदर्शन के दौरान जिला प्रधान जयपाल बांडाहेड़ी, विधायक अनूप धानक, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र लितानी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरफूल खान भट्टी, शहरी जिला प्रधान तरूण जैन, महिला जिला प्रधान कृष्णा भाटी, दलबीर धीरणवास, नगर पार्षद डा. उमेद खन्ना, राजकुमार भोला, गुलाब सिंह खेदड़, सजन लावट, धर्मवीर सिहाग, दलबीर पंवार, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, सहदेव यादव, इंद्र फौजी, राजीव शर्मा, राहुल मक्कड़, पार्षद कृष्ण गगंवा, धर्मपाल वर्मा, सत्यवान बिचपड़ी, बागवीर बैनिवाल, कर्ण सिंह दैप्पल, छोटू प्रधान, ओमप्रकाश खरबला, रमेश गोदारा जाखोद, कैप्टन छाजूराम, भरत सिंह बैनिवाल, सत्यवान कोहाड़, अनूप रावलवास, बलवान सैनी, नंदलाल यादव, राधिका गोदारा, सुरेंद्र कोर खर्ब, सेवापति पानू, कृष्णा खर्ब, निर्मला रेढृ, कृष्णा, अमित बूरा, सिल्क पूनिया, अभिषेक बिश् नोई, रवि आहुजा, ईश्वर लौरा, गुरदीप चड्ढा, राजकुमार जांगड़ा, राजू तलवंडी, राममेहर जोगी, मोहित अरोड़ा, प्रभुदयाल जाखड़, सहित भारी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं जन समस्याओं के समाधान और दिन प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जननायक जनता पार्टी का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी रोष प्रदर्शन का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अब 23 जुलाई को फरीदाबाद जिले में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपेगे।
Aluminium scrap market insights Aluminium alloys reclamation Scrap metal transportation services
Scrap metal recovery facility Ferrous metal compaction Iron waste recycling center
Ferrous material material reprocessing, Iron reclamation depot, Scrap metal recovery depot