सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के जस्टिस प्रीतम पाल सिंह शुक्रवार को हिसार पहुंचे। लघु सचिवालय में कैथल, हिसार और जींद जिले के पर्यावरण को बचाने के लिए गठित जिला लेवल स्पेशल टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर हिसार के मेयर गौतम सरदाना, जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा सहित कैथल और जींद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण बचाओ अभियान की समीक्षाकैथल, जींद और हिसार में पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर समीक्षा की गई। सभी तीनों जिलों की रिपोर्ट देखने के बाद प्रीतम पाल सिंह अधिकारियों से नाखुश नजर आए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
कैथल सीवरेज लाइन होगी दुरुस्त
बैठक में कैथल के सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के आदेश दिए गए. जस्टिस प्रीतम पाल ने अखबार की कटिंग दिखा कर हिसार में सप्लाई हो रहे दुषित पानी पर जवाब मांगा। इस अधिकारियों ने बताया समस्या पिछले तीन दिन से है इसे जल्द सुलझा लिया जाएगा।
ग्राउंड जीरो पर जाएं अधिकारी
साथ ही गंदगी और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए प्रीतम पाल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में इस प्रकार की कोई व्यवस्था नजर नहीं आनी चाहिए.साथ ही उन्होंने पर्यावरण से जुड़े अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि हर महीने कम से कम एक बार साइट पर जाकर ग्राउंड कि रियलिटी को चेक करें। जरूरत पड़े तो दिनरात काम करके पर्यावरण को दुरुस्त किया जाए।
Scrap metal collection Ferrous material recovery techniques Iron raw material procurement
Ferrous waste baling, Iron retrieval, Scrap metal remanufacturing center
Aluminium scrap lifecycle management Scrap aluminium material repackaging Metal compaction services
Metal waste reuse Ferrous material buyback Iron reclaimer
Ferrous waste transportation, Iron waste reprocessing facility, Metal disposal