सत्यखबर, हिसार (विनोद सैनी) – हरियाणा वक्फ लैंड होल्डिंग एसोसिएसन ने आज अपनी मागों को लेकर परिजात चौक पर जूते मार मार वक्फ बोर्ड का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। आज वक्फ बोर्ड होल्डर्स नागोरी गेट पर एकत्रित हुए और इसके उन्होने परिजात चौक तक प्रदर्शन किया और जूते मार मार कर वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका कर रोष जाता। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम गोयल ने कहा कि आज उन्होंने पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया है। नए वक्फ एक्ट 2014 बनने के बाद पूरे हरियाणा में लगभग 15 लाख व भारत में पचास करोड लोग किसी न किसी रुप में वक्फ बोर्ड से परेशान है। जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नही करेगी तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होने कहा कि वक्फ संशोधित कानून 2013 व लीज रुल 2014-2015 किसी भी रुप में मान्य नही है। उनकी मांग है कि किराएदारी तीस साल के लिए पुराने एक्ट के तहत निर्धारित करे। जिस किसी के पास वक्फ बोर्ड की संपति है उस सम्पति की किराएदारी बहाल करे। अग्रिम किराए के रुप में सिक्योरिटी का प्रावधान न हो। किराए दारी लागू होने के बाद वक्फ बोर्ड किराए के अलावा किसी प्रकार की फीस या दान किराएदारीी से नही ले व किराए दारी ट्रासफर करने की इजाजत मिले। उन्होंने बताया कि नई रैंट पोलिसी बनने के बाद नया किराएनामा 10 प्रतिशत बढोतरी के साथ हो क्योंकि किराया केवर जमीन का है बिल्डिंग का नही।
प्रधान वीरेंदर कुमार ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर पिछले कई सालों से बैठे हुए हुए है वक्फ बोर्ड के अधिकारी खाली करवा रहे है उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढी हो गए है पूर्वजों ने बोर्ड की जमीन ली थी इस पर आज भी वे व्यवसाय कर रहे है अब वक्फ बोर्ड उनसे खाली करवा रहा है जो कि गलत है।
Metal scrap supply chain Ferrous material value estimation Iron scrap recycling operations
Ferrous scrap handling solutions, Iron scrap logistics, Metal distribution center
Wow, wonderful weblog structure! How long have you been blogging for?
you made running a blog glance easy. The overall glance of your website is great, as neatly as the content!
You can see similar here e-commerce
Scrap copper logistics Copper scrap environmental stewardship Metal scrap yard services
Value of scrap Copper cables, Metal reprocessing yard, Copper alloy scrap
Hello! I want to commend the design and depth of information on your website. Your dedication to providing valuable resources is clear. Our battery recycling service could offer additional value to your audience Get paid for used battery recycling Auf Wiedersehen, and may fulfillment be your story