सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-अग्रवाल वैश्य वेल्फेयर सोसायटी द्वारा मार्च, 2017 से चल रहे हुडा मार्किट में रोटी बैंक के नए शैड का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खजान्ची लाल गोयल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में छवि बंसल चेयरपर्सन नगर परिषद, हंसराज समैण, भारतभूषण गर्ग आदि ने शिरकत की। रोटी बैंक के प्रबन्धक प्रवीण मित्तल ने बताया कि रोटी बैंक में प्रतिदिन 100 से अधिक जरूरतमंद लोग अपना पेट भरते है, जो समाज के दानी लोगों द्वारा चल रहा है। रोटी बैंक के नए शैड के निर्माण खर्च को भी नरवाना के प्रमुख समाजसेवी खजांची लाल द्वारा वहन किया गया। खजांची लाल ने लोगों को इस पुनित कार्य में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। चेयरपर्सन छवि बंसल ने भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से प्रतिदिन 4-6 रोटी रोटी बैंक में दें। इस अवसर पर तरसेम बंसल, दीपक गर्ग, आनन्द जैन, जॉनी सिंगला, यतिन, राकेश गर्ग, सुरेन्द्र गोयल आदि द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस मौके पर हरीश बंसल, दीपक सिंगला, प्रवीण मित्तल, धर्मपाल, कुलदीप, अनिल, सुशील, किशोरी लाल, पंकज डूमरखां आदि लोग मौजूद थे।
Scrap metal buyback Ferrous material baling machinery Iron recuperation
Ferrous metal recycling compliance, Iron scrapyards, Scrap metal reuse
Aluminium recycling feasibility Aluminium scrap sorting methods Scrap metal distribution
cheap lasuna without prescription – buy diarex generic oral himcolin