सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के बरास रोड़ स्थित एक टयूबवैल पर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति की पहचान बरास निवासी करीब 70 वर्षीय स्वराज सिंह पुत्र छज्जूराम के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई मेघराज के अनुसार उसका भाई किसी नीजि काम से निसिंग आया था। जो अपने घर जा रहा था। कयास लगाए जा रहे है कि व्यक्ति को हृदयघात हुआ है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को खेतों में चारा काटने गई महिलाओं ने पड़ा हुआ देखा।
नजदीक जाकर देखा तो व्यक्ति मृत पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना राहगीरों को दी। जिससे कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने उसकी पहचान की। मृतक के परिजनों ने अक्समात हृदयघात से मौत की आशंका जताते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नही करवाने की बात कही। ग्रामीणों व परिजनों की मांग पर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Aluminium scrap heat treatments Aluminum scrap processing equipment Metal scrap recycling and recovery
Metal recovery and reprocessing center Ferrous waste disassembling Iron scrap collection
Construction ferrous metal recycling, Iron waste recycling centers, Metal waste grading