Haryana
हैंड राइटिंग सुधार के लिए वर्कशॉप आयोजित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव पाजू कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ओमप्रकाश सिवाच ने विशेष तौर पर शिरकत की। बच्चों को संबोधित करते हुए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ओमप्रकाश सिवाच […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव पाजू कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ओमप्रकाश सिवाच ने विशेष तौर पर शिरकत की। बच्चों को संबोधित करते हुए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ओमप्रकाश सिवाच ने कहा कि आमतौर पर बच्चों की खराब हैंडराइटिंग की वजह से फाइनल एग्जाम्स में बच्चों के नंबर कट जाते हैं और उन्हें योग्यता के हिसाब से रैंकिंग नहीं मिल पाती है।
जिस कारण से उन्हें बड़े-बड़े कंपटीशन में या अन्य किसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में उन बच्चों के हिस्सा लेने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर बच्चों की हैंडराइटिंग साफ सुथरी होगी तो उन्हें जहां अच्छे नंबर मिलेंगे वहीं समय-समय पर उन्हें प्रशंसा भी मिलती रहेगी। स्कूली बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारना भी एक प्रकार की समाजसेवा ही है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम कुमार बंसल, मुख्याध्यापक सतीश शर्मा, शारदा रानी व मुकेश जामनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।