हैदराबाद गैंग रेप के आरोपियों के मारे जाने के बाद जहाँ पूरे देश में खुशी का माहौल हैं तो वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिस पर उन्होने संतुष्टि जाहिर की है। बता दें कि मालीवाल फिलहाल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं।
जब स्वाति मालीवाल से एनकाउंटर से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि जो हुआ अच्छा हुआ। तो वहीं मालीवाल के अलावा तेलंगाना कानून मंत्री इंद्रकरण की प्रतिक्रिया की अगर बातकरे तो उनकी प्रतिक्रिया भी बेहद संतोषजनक थी.. उन्होंने कहा कि जो हुआ ठीक हुआ और रेप करनेवालों को वक्त से पहले सजा मिल गई।
बता दें कि अपने आमरण अनशन के तीसरे दिन दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर 16 दिसंबर 2012 गैंगरेप की शिकार ‘निर्भया’ के दोषियों को 16 दिसंबर से पहले फांसी देने की अपील की। साथ ही स्वाति ने पत्र में अपनी मांगे भी गिनवाई, जिनमें 6 महीने में फांसी की सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने, पुलिस बल बढ़ाने, निर्भया फंड का सही इस्तेमाल करने की मांग शामिल हैं।
बता दें कि हैदराबाद के शादनगर में जानवरों की महिला डॉक्टर से रेप करके उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा था। शुक्रवार सुबह से चारों पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस जांच के लिए इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी। चारों ने वहां से भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया।
डॉक्टर से रेप और हत्या के केस में पुलिस ने चारों आरोपियों शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को रिमांड में रखा था। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए चारों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी, जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था। वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था। इसी बीच चारों ने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने प्रतिक्रिया करते हुए गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में चारों को ढेर कर दिया।
हैवानियत भरे इस कांड के बाद से देश भर में उबाल था और चारों को फांसी दिए जाने की मांग उठ रही थी। जहां इन आरोपियों को लेकर जाया गया, इन्होंने रेप के बाद के डॉक्टर की हत्या करके शव को वहीं जलाया था।
Aluminum scrap recycling certifications Aluminium recycling best management practices Metal reprocessing services
Metal recuperation yard Ferrous material recycling monitoring Iron repurposing
Ferrous material reutilization, Iron recuperation, Metal reuse operations