सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – होडल में जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इनेलो छोड़ जेजेपी में कुछ महीने पहले ही शामिल हुए थे जगदीश नायर और अब पूर्व मन्त्री जगदीश नायर ने जेजेपी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जो एक जेजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा।
लोक सभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के चलते अन्य पार्टियों के नेताओ ने अन्य पार्टियों को छोड़ बीजेपी में शामिल होने का दौर बदस्तूर जारी है। कल देर रात होडल के पूर्व मन्त्री जगदीश नायर ने भी जेजेपी का दामन छोड़कर कर कमल का फूल हाथ में थाम लिया है। जो एक जेजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है। बीजेपी को होडल विधान सभा में मजबूत माना जा रहा है। नायर को बीजेपी में शामिल होते ही नायर के निवास पर लोगो ने जगदीश नायर को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की है। नायर ने कहा की बीजेपी देश हित पार्टी है।
बीजेपी की नीतियों से ही प्रभावित होकर मेने बीजेपी का दामन थामा है और विधानसभा में भी बीजेपी की सरकार फिर से बनेगी। नायर ने बताया की बीजेपी ने शर्वे कराया था जिसमे में सबसे पहले नम्बर पर आया। सुभाष बराला की अगुवाई में बीजेपी में शामिल हुआ हु। टिकट को लेकर नायर ने कहा की मुझे बीजेपी पूरा भरोसा है।
Metal waste disposal regulations Ferrous waste reutilization Iron recycling and recovery services
Ferrous collection, Iron waste repurposing facilities, Metal recycling and reprocessing
Construction aluminum scrap Scrap aluminium reprocessing technology Responsible metal reclamation
how to get lasuna without a prescription – where to buy diarex without a prescription buy himcolin online