सत्य खबर होडल (हरिओम भारद्वाज) :- आपको हमने कल कुछ ऐसे मजदूरों से रूबरू कराया था जो भूख से व्याकुल लोग जगह जगह खाने के राशन को भटक रहे थे उन्हें भूखा देख उपमंडल होडल में किन्नर समाज के लोग भी आगे आए हैं….और पता चलते ही किन्नर समाज के लोग राशन लेकर उनके झुग्गियों में पहुंच गए और गरीब लोगों को खाना और राशन वितरित कर किया गया ! यह किन्नर समाज के लोग झुग्गी ,झौंपड़ियों में और दहाडी मजदूरों को घर घर जाकर राशन और खाना दे रहे हैं ! किन्नर समाज की प्रधान कुमकुम ने बताया की वह भी एक इंसान हैं और आज देश में चारों तरफ कोरोना ने अरफ़ा तरफी मचा रखी है ! जिसके चलते ऐसे गरीब लोगो कहा से खाना खाए हम भी तो सभी समाज से मांग कर लाते है लेकिन आज जब उसी समाज के लोग विपता की घड़ी आई है तो हमारा भी फर्ज बनता है की ऐसी विपता की घडी में हम भी उनके काम आए..और क्या कुछ कहा .किन्नर समाज की प्रधान ने चलिए आपको सुनवाते है…
वहीं लाभार्दी परिवार ने बताया की अभी तक किसी ने राशन नहीं दिया है लेकिन इस किन्नर समाज के लोगो ने हमारे को राशन देकर दरियादिली दिखाई है भगवान इनको हर ख़ुशी दे
https://youtu.be/azw-FAC-lHM
Aluminium recycling industry growth Aluminium recycling safety protocols Scrap metal reclamation and recovery services