सत्य खबर होडल (हरिओम भारद्वाज) :- पूरे देश में कोरोना वायरस बीमारी के चलते लॉकडाउन की वजह से अब लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं….जिसके चलते अब गरीब और झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले लोग राशन मांगने के लिए होडल थाने में पहुंचे…क्योंकि नगर परिषद् के राहत शिविर से इनको भगा दिया गया है…लोगों के पास अब खाने के लिए परेशानी खड़ी हो गई है…लोगों का कहना है कि उनके पास अब कई दिनों से खाने के लिए कुछ भी नहीं हैं और उनकी मजदूरी भी नहीं रही है…ऐसे लोग अब जगह जगह पर गुहार लगा रहे हैं कि कोई उनकी मदद करे
गौरतलब है कि देश में आज कोरोना ने चारों तरफ कहर बरसा रखा है और देश के सभी राज्य 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन चल रहे हैं….लोगों के काम बंद हो गए हैं और मजदूरों की मजदूरी बंद हो गई है जिस वजह से अब लोग भूखे मरने की कगार पर पहुंच रहे हैं…ऐसा ही मामला होडल से सामने आया हैं जहाँ पर दर्जन भर महिला, पुरुष अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर होडल की अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचे तो इन गरीब लोगों को वहां से भगा दिया गया….लेकिन सरकार कह रही है कि गरीब लोगों को राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी…जिसके लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किए हुए है और राहत शिविर भी लगाए हुए है लेकिन इन गरीब लोगों को भूख से भटकते हुए देख लगता है कि सरकार दो गरीब लोगों के लिए राशन भेज तो रही है लेकिन प्रसाशन द्वारा इनको राशन नहीं दिया जा रहा है..इसीलिए लोग दर दर भटकने को मजबूर है
https://youtu.be/eE-FrLzn3YM?t=8
बहराल भटकते हुए ये लोग होडल थाने में राशन मांगने के लिए पहुंचे लेकिन यहां पर पुलिस कर्मी नहीं मिले क्योंकि सभी नाकों पर ड्यूटियों पर तैनात थे….जब इनको थाने में कोई नहीं मिला तो ये थाने के बाहर कुछ महिलाऐं और बच्चे भूखे भूखे चिलाने लगे….
Aluminium recycling processes Aluminum scrap material testing Metal recycling and recovery