सत्यखबर, दिल्ली
आपको बता दे की लॉकडाउन के दौरान घर से निकलना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. बेशक आप सुबह के अंधेरे में मॉर्निंग वॉक के लिए ही क्यों न जा रहे हों, लेकिन आपका मोबाइल फोन आपकी चुगली कर देगा. आप जैसे ही घर से निकलेंगे इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को हो जाएगी. पुलिस सर्विलांस की मदद से आपकी हर गतिविधि पर नज़र रख रही है. पुलिस अब तक ऐसे 176 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है. यह वो लोग हैं जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया था. लेकिन दिल्ली सरकार की इस एडवाइज़री को दरकिनार कर यह लोग घरों से बाहर निकल आए थे.
Copper scrap environmental compliance Scrap Copper value Metal waste resale
Copper cable scrap shredding, Scrap metal remanufacturing center, Copper scrap export
Aluminium recycling governance Aluminium scrap salvage Metal waste reclaiming facility