सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव धरौदी में सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज की 66वीं जयंती पर निरंकारी मिशन के सेवादारों ने सफाई अभियान चलाते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षरण का संदेश दिया। कार्यक्रम में सरपंच रामभज नैन ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत योग आश्रम, सत्संग भवन में पेड़-पौधे लगाए गए। इस दौरान निरंकारियों ने बाबा हरदेव सिंह महाराज के पद-चिन्हों पर चलते हुए गुरू अपना भरपूर योगदान दिया व उनके जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज ने अपने विचारों में कईं बार प्रकट है किया कि प्रदूषण बाहर हो या अंदर, सेहत के लिए दोनों हानिकारक है। इस मिशन के गुरू सिक्ख हमेशा रक्तदान शिविर, नेत्रदान, पौधा रोपण व सफाई अभियान में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मौके पर मुखी धर्म सिंह, बलबीर, सुरेन्द्र, नरेन्द्र पाल व सुरेश आदि मौजूद रहे।
Scrap aluminium appraisal Aluminium scrap value recovery Scrap metal appraisal
Metal residue recycling Ferrous material machinery upgrades Iron reclamation and utilization
Ferrous material treatment, Iron scraps reprocessing, Scrap metal auctions