अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे यही भाजपा का लक्ष्य है : रामचंद्र जांगड़ा
गांव बड़वासनी में जन सुनवाई के दौरान सुनी ग्रामीणों की समस्या
सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने शुक्रवार को अपने बड़वासनी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान जांगड़ा दोदवा, माछरी, चिटाना, भठगांव, जुआं, सलीमपुर ट्राली, तिहाड़ मलिक, जाजी व अन्य आस-पास के ग्रामीण चेयरमैन के समुख अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले। ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए जांगड़ा ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निदान के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास हो यही सरकार का लक्ष्य है। जांगड़ा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेक नीति से समान काम समान विकास हो रहा है। जो विपक्ष रेल कोच फैक्टरी के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम रहा था अब कुछ ही दिनों में सोनीपत के बड़ी में 600 करोड़ की लागत से रेल कोच नवीनीकरण व पुर्नवास कारखाने का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस कारखाने के लगने से आस-पास के क्षेत्र का विकास होगा। युवाओं को अत्याधिक रोजगार मिलेगा। भाजपा सरकार का ध्येय है कि आगामी चुनाव में विकास के नाम पर जनता से वोट मांगे ना कि कांग्रेस की तरह जातीय आधार पर लोगों को बांट कर। कांग्रेस की दिल्ली रैली मात्र राहुल को खुश करने के लिए है ना कि जनता के हित में। इनेलो और बसपा का गठबंधन लोगों को ठगने और पार्टी से रोज जा रहे कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए है।