हरियाणा

अगर इवीएम में नहीं थी गड़बड़ी तो क्यों किया “आप” कार्यकर्ता को गिरफ्तार– जयहिन्द

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द आज पानीपत थाना में फेसबुक पर पोस्ट डालने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी ग्रामीण संगठन मंत्री अनिल पांडे इसराना से प्रत्याशी दिव्यांग नेता आजाद सिंह भालसी के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव आयोग आफिस पहुँचे। वहाँ पर जब इवीएम चेक करते समय अनिल पांडये को ईवीम में कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ जिसकी शिकायत मौजूद अधिकारियों को की लेकिन इन्होंने कोई सुनवाई नही की। न ही अधिकारी किसी सवाल का जवाब दे रहे थे। किसी तरह की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा न करने पर अनिल पांडये ने ईवीएम के फोटो व वीडियो लेकर फेसबुक पर अपलोड दी। जिसके कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और विडियो जबरदस्ती डिलीट करवा दी गई । पूरी रात उन्हें पुलिस स्टेशन में रखा।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब इवीएम् में कोई गड़बड़ नही थी तो विडियो और फोटो क्यों डिलीट करवाई गई ? सोशल मिडिया पर हजारों विडियो इवीएम को लेकर मिल जायेगी। क्या चुनाव आयोग को सिर्फ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की ही विडियो नजर आई ? चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है। बीजेपी के नेता हर रोज अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। लेकिन चुनाव आयोग तो बीजेपी की बहु बना हुआ है। मुख्यमंत्री जब खुले मंच से इवीएम का मतलब एवरी वोट फॉर मोदी और एवरी वोट फॉर मनोहर बता रहे है तो स्पष्ट है कि इवीएम बीजेपी की यार तो 75 पार ही होगी।

प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ आखरी दम तक और मरते दम तक साथ खड़ी है। आम आदमी भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के आगे झुकने वाला नही है। यह फरसा जनता को याद दिलाने के लिए है ये फरसा कि मुख्यमंत्री गर्दन काट मुख्यमंत्री है। अब जनता को तय करना है कि गर्दन काटने वाली सरकार चाहिए या गले में माला डालने वाली चाहिए।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

इस अवसर पर प्रदेश सह-सन्गठन मंत्री सोएब आलम, पानीपत जिला अध्यक्ष रामरतन शर्मा, करनाल जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल, महिला जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह, कुलदीप शर्मा, रामफल, विनोद बिबयान, अनिल हिन्दुस्तानी, राजीव कंसल, वकील खान, तालीम गुज्जर, जिले सिंह सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Back to top button