अग्रवाल वैश्य समाज का प्रदेश संगठन सचिव राजीव गर्ग को कई संस्थाओं ने किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- पुराना कोर्ट रोड़ स्थित एक निजी होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजीव गर्ग को अग्रवाल वैश्य समाज का प्रदेश संगठन सचिव बनाने पर सम्मानित किया गया। समारोह में क्षेत्र की धार्मिक व सामाजिक संस्था श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति, नरवाना प्रैस समिति व अग्रवाल समाज के कई अन्य प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर राजीव गर्ग का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। राजीव गर्ग ने कहा कि वे अग्रवाल समाज को संगठित कर समाज हित के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरेंगे। समारोह में अग्रवाल वैश्य समाज उपाध्यक्ष जीवन गर्ग को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैलाश सिंगला, विनोद मंगला, नरेश जैन, प्रवीण मित्तल, देवीराम गर्ग, सतीश मित्तल, राकेश शर्मा, रामनिवास गर्ग, बिंटू, नरेंद्र जेठी, दिलबाग राठी, सतबीर धीमान, गुलशन चावला, मनदीप श्योराण, सोनू गहलोत व सुभाष सिंगला ने राजीव गर्ग को बधाई दी।