हरियाणा

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान बने हरीश बंसल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अग्रवाल वैश्य समाज के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय कार्यालय में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी अग्रवाल वैश्य वैलफेयर सोसाईटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति से हरीश बंसल को प्रधान, प्रवीण मित्तल सचिव, दीपक सिंगला कोषाध्यक्ष, जोनी सिंगला मैनेजर, दीपक गर्ग ऑडिटर व अचल मित्तल, पुनीत जैन, आनंद जैन, नरेश गर्ग, तरसेम बंसल, अनूप गोयल, राकेश गर्ग, नत्थू राम, संदीप गर्ग, संजय मित्तल, निखिल मित्तल, यतिन गोयल, धर्मवीर गुप्ता, रिषीपाल गुप्ता, रमेश मित्तल, सुरेन्द्र गोयल, भारत गर्ग को सदस्य नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान हरीश बंसल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य अग्रवाल भाईचारे को एकजुट करना व एकता बनाए रखना और समाज के लिए शिक्षा, मानव कल्याण और सेवा का कार्य तन-मन-धन से करना है। राजनीतिक पार्टी अग्रवाल वैश्य समाज के बैनर तले चल रहे रोटी बैंक को अब नए बैनर सामाजिक संस्था अग्रवाल वैश्य वैलफेयर सोसाईटी के अंतर्गत चलाया जाएगा। सचिव प्रवीण मित्तल ने बताया कि संस्था के सदस्य पहले भी सामाजिक व धार्मिक कार्यों को पूरी मेहनत व लगन से कर रहे थे व भविष्य में भी इसी प्रकार अपना कार्य समाज के लिए करते रहेंगे।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button