अदालत के आदेश पर करीब 13 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में आढ़ती के माध्यम से धान की खरीद कर लगभग 13 करोड़ रुपये हड़पने व राशि वापस मांगने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर सफीदों थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर दिल्ली की फर्म के आधा दर्जन पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफीदों के आढ़ती ज्ञानचंद ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि कुछ वर्ष पहले उसका संपर्क दिल्ली की फर्म मैसर्ज बीएमजी ट्रेडिंग के साथ हुआ था और इस फर्म ने उसकी मार्फत धान खरीदने की इच्छा जताई। कमीशन समेत सभी पहलूओं की बातचीत कर एग्रीमेंट कर लिया गया।
धान की सप्लाई निरंतर रही जिसके चलते फर्म की तरफ 12 करोड़ 97 लाख 27 हजार 520 रुपये बकाया रह गए। शुरु में फर्म के कर्ताधर्ता कुछ समय इंतजार करने की बात कहते रहे। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो फर्म के पदाधिकारियों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सफीदों थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज्ञानचंद की शिकायत पर मैसर्ज बीएमजी ट्रेडिंग व मैसेर्ज वैदिका नटक्राफ्ट के पदाधिकारी अनुराग गर्ग, तनक्षिक गर्ग, रितू गर्ग, अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता व राजीव अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।