हरियाणा
अदियाना गांव की और से गौशाला में ट्रैकटर दान स्वरूप दिया
सत्यखबर,मतलौडा ( राजीव शर्मा )
अदियाना गांव की और से लोगो ने एक जुट हो कर मतलौडा स्थित शिव गौशाला में ट्रेकटर स्वराज 855 व रोटावेटर दान स्वरूप दिया। गांव की तरफ से सतबीर सिंह ,राजबीर सिंह ,सत्यवान सिंह ,वजीर ,बलविंदर सिंह ,कलीराम ,राममेहर ,सतपाल ,हवा सिंह ने मंगलवार को गौशाला में टैकटर व रोटावेटर ले जा कर गौशाला के प्रधान हरिराम को ट्रैकटर की चाबी सौंपी।