हरियाणा

अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण नहीं हो सकी नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – जिला उपायुक्त द्वारा 1 जुलाई को पत्र जारी कर एसडीएम नारायणगढ़ को पदनामित अधिकारी नियुक्त कर अपनी देखरेख में नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक आयोजित करने बारे दिए गए आदेशों के बावजूद भी एसडीएम व नगरपालिका सचिव के नहीं पहुंचने के कारण हाउस की बैठक आयोजित नहीं होने के कारण पार्षदों के साथ-साथ शहरवासियों में भी प्रशासन के प्रति भारी रोष है। बैठक में शिरकत करने के लिए चेयरमैन श्रवण कुमार गुट व विपक्षी गुट के सभी पार्षद समय पर नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे लेकिन एसडीएम नारायणगढ़ मीनाक्षी दहिया व सचिव नगरपालिका अनिल राणा के नहीं पहुंचने के कारण बैठक सम्पन्न नहीं हो सकी।

चेयरमैन श्रवण कुमार ने बताया कि बैठक में लिए सभी पार्षद पहुंच चुके थे लेकिन एसडीएम व नगरपालिका सचिव के नहीं पहुंचने के कारण जब उन्होंने अधिकारियों को फोन किया तो नगरपालिका सचिव ने अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर दिया तथा एसडीएम ने वीडियो क्रॉन्फेंस में व्यस्त होने की बात कहते हुए बताया कि नगरपालिका सचिव आज अवकाश पर हैं। चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में लगभग दस दिन पूर्व कुछ टैंडर हस्ताक्षर कर दिए थे लेकिन उन पर भी सचिव अनिल राणा द्वारा राजनीतिक दवाब होने के चलते अब तक हस्ताक्षर नहीं किए गए जिससे शहरवासियों के सभी कार्य लम्बित पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सभी वार्डों की स्ट्रीट लाईट के रख-रखाव, गलियों की मरम्मत, पार्कों की साफ-सफाई, नालों की जेसीबी की सहायता से साफ-सफाई सम्बंधित टैंडर व दुकानों व मकानों के लगभग 300 नक्शे पास किए जाने थे लेकिन राजनीतिक हठधर्मिता के चलते आज भी अधिकारियों द्वारा बैठक नहीं होने दी गई। इस अवसर पर शहर के सभी 15 निर्वाचित पार्षद व दो मनोनित पार्षद मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि चेयरमैन श्रवण कुमार ने अपने साथी पार्षदों सहित हाउस की बैठक आयोजित करवाने के लिए एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया था जिसके बाद जिला उपायुक्त ने एसडीएम को लिखित आदेश जारी कर हाउस की बैठक अपनी देखरेख में करवाने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button