हरियाणा

अधिकारियों के साथ सेल्फी लेकर लोगों को धौंस दिखाने वाला शातिर नटवर लाल चढ़ा पुलिस के हत्थे

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – नटवार लाल किस्से आपने सुने होंगे किस तरह से लोगों को अपने जाल में फंसता और जालसाजी करता। रतिया इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जो पहले तो अधिकारियों के साथ अपना फोटो खिंचवाता और फिर अधिकारियों के साथ अपने संबंध होना बता लोगों पर अपनी धौंस जमाता। अब रतिया का नटवार लाल पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। दरअसल रतिया के एक व्यक्ति अरविंद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि रतिया में टेलर का काम करने वाले महेंद्र ने उससे कुछ पैसे उधार लिए थे, जब उसने वापिस मांगे तो उस पर अपनी ब्यूरोक्रेसी में पकड़ होने की धौंस दिखा कर उसे किसी मामले में फंसाने की धमकी दे दी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

यहां तक कि उसने डीजीपी के साथ अपना फोटो भी दिखाया। आरोप है कि आरोपी महेंद्र न तो उसके पैसे दे रहा था और न ही दुकान किराया, जिसमें वह टेलरिंग का काम करता है। पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब जब उसने आरोपी से पैसे मांगे उसने देख लेने की धमकी भी दी। फिलहाल आरोपी महेंद्र पुलिस की गिरफ्त में और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button