हरियाणा

अध्यापकों की लापरवाही छात्र पर भारी, एसिड गिरने से छात्र गंभीर रूप से झुलसा

अध्यापकों द्वारा साइंस लैब की करवाई जा रही थी सफाई

सत्यखबर, चरखी दादरी (विजय कुमार) – गांव कलियाणा के सरकारी स्कूल में सफाई करते समय एसिड गिरने से नौंवी कक्षा का छात्र बुरी तरह से झुलस गया। झुलसी अवस्था में छात्र को उसके साथी घर पर छोड़ गए। बाद में परिजनों ने उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने स्कूल अध्यापकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

शनिवार को गांव कलियाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अध्यापकों द्वारा दोपहर नौंवी कक्षा के छात्रों से सांइस लैब की सफाई करवाई जा रही थी। नौंवी कक्षा का छात्र बबीत लैब के एक हिस्से में सफाई कर रहा था तो उपर से एसिड की बोतल उस पर आ पड़ी। जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गया। झुलसी अवस्था में बबीत को अन्य छात्र घर छोड़ गए। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे भिवानी रेफर कर दिया। छात्र के ताउ संजय व परिजन जसवंत सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों से सफाई करवाई गई। सफाई करते समय छात्र बबीत पर एसिड गिरने से झुलस गया। हादसे के समय स्कूल अध्यापकों द्वारा छात्र को अस्पताल भेजने की बजाए दूसरे छात्रों के साथ घर भेज दिया। ऐसे में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इस पूरे मामले की जांच कर अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिएं।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button