अनदेखी का फायदा उठाकर पानी माफिया जमकर कूट रहे चांदी
सत्यखबर फरीदाबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) – एनआईटी क्षेत्र में प्रशासन की नाकामयाबी और अनदेखी का फायदा उठाकर पानी माफिया जमकर चांदी कूट रहे हैं, नगर निगम से लोगों को पानी की सप्लाई न होने के चलते मजबूरन लोगों को पैसों से पानी खरीदना पड रहा है, इस भीषण गर्मी में महीनेभर में ही एक परिवार करीब 2 हजार रूपये का पानी इस्तेमाल कर रहा है, लाख शिकायतों के बाद भी मौजूदा विधायक, पार्षद और संबंधित अधिकारी पीने के पानी की समस्या तो दूर खारे पानी का भी इंतजाम नहीं करवा पाये हैं। जिससे गुस्साये लोगों ने अब ठान लिया है कि इस बार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों से पहले समस्या दूर करवायेंगे फिर वोट देंगे।
फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र की गलियों में यहां पानी आवाज देकर बेचा जाता है और लोग भी खरीदने के लिये लाईन लगाते हैं। छोटे बच्चे हों या फिर बडे परिजन पानी पर टूट कर पडते हैं। ऐसा इस क्षेत्र में अब से नहीं कई सालों से चलता आ रहा है मगर कोई भी सरकार और न ही कोई विधायक इस समस्या को दूर करवा पाये हैं।
स्थानीय वासियों की माने तो उनके क्षेत्र में नगर निगम की सप्लाई तो आती ही नहीं है, कभी अगर गलती से पानी पाईप लाईन में आ भी जाये तो वह सीवर के पानी की तरह होता है, मीठे पानी की बात तो दूर रही। इसलिये मजबूरन उन्हें टेंकर का इंतजार करना पडता है जिससे एक दिन में करीब 60 से 70 रूपये का पानी खरीदकर घर में इस्तेमाल किया जाता है। उनकी इस समस्या को किसी ने भी नहीं सुलझाया है अब तो लोग शिकायत कर करके भी थक चुके हैं। बस अब सब ने ठान लिया है कि विधानसभा के चुनावों में वोट तभी देंगे जब उनकी समस्या दूर हो जायेगी।