हरियाणा

अपने काले चिट्ठे खुलने के भय से कांग्रेस ने कमजोर प्रत्याशी उतारे – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर झज्जर (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी इस बात की तरफ साफ इशारा कर रही है कि दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में किए गए बड़े-बडे घोटालों की फाईल खुल ना जाए और भूपेंद्र हुड्डा, रॉबर्ट वाड्रा को जेल की हवा ना खानी पड़े, इसी को ध्यान में रखकर हरियाणा कांग्रेस ने सोनिया गांधी दरबार से कमजोर प्रत्याशी मैदान में उतारे है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने काले चिट्ठे छुपाने में लगे हुए हैं, वो क्या जनता का भला करेंगे।

वहीं भाजपा पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अब समय बदलाव का है और 75 पार का नारा देने वाली जुमलेबाज सरकार को हरियाणा से बाहर करने का सही वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असल चेहरा लोगों के बीच आ चुका है और प्रदेश का हर वर्ग जो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है वह अब विधानसभा चुनाव में अपने मत की ताकत से भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगा।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी से तंग आ चुका है और हरियाणा प्रदेश में एक बदलाव की आस लगाए बैठा है। उन्होंने कहा कि अब मौका आप सभी के हाथों में हैं और एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के जुमलों का जवाब अपने मत के अधिकार से देना होगा।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में एक बदलाव रूपी आंधी चल गई है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग और समर्थन से प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनेगी और जिसमें हरियाणा दिल्ली के दरबारों से नहीं बल्कि गांव की चौपालों से चलेगा। वहीं एक बार फिर से स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के विचारों का राज प्रदेश में कायम होगा और गरीब किसान, कमरे वर्ग का भला होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी को दुष्यंत चौटाला समझकर मतदान करें और सभी हरियाणा में बदलाव की नींव रखने का काम करें।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

जेजेपी ने बीजेपी और इनेलो को दिया झटका

रविवार को बहादुरगढ़ हलके के कई गांवों का दौरा कर दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी प्रत्याशी संजय दलाल के पक्ष में वोटों की अपील की। इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला को हलके में भरपूर जनसमर्थन मिला। वहीं इस मौके पर उन्होंने इनेलो के रोहतक लोकसभा से उम्मीदवार रहे धर्मवीर फौजी, भाजपा के मंडल महामंत्री शेलेंद्र सिंह और बीजेपी की निगरानी कमेटी के सदस्य मणि गुप्ता को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

Back to top button